Breaking News

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का निधन, मुख्यमंत्री ने गहरा शोक जताया

तिरुवनंतपुर,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केरल के पूर्व मंत्री कदावूर शिवदासन का शुक्रवार तड़के यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे।

पार्टी के सूत्रों ने बताया कि उनका उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था।

पांच बार विधायक रहे शिवदासन के. करुणाकरण और ए के एंटनी के नेतृत्व वाली सरकारों का हिस्सा रहे थे और उनके पास श्रम, आबकारी, वन और वन्यजीव समेत कई विभाग थे।

मजदूर संघ के सक्रिय नेता रहे शिवदासन 1977 में केरल प्रोविजनल यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस के सचिव रहे और उन्होंने 1985 में केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करते हुए जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन सम्मेलन में भाग लिया था।

उन्होंने विधानसभा में कुंदारा और कोल्लम क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया।

उनका पार्थिव शरीर कोल्लम ले जाया जाएगा जहां आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे सकेगी।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि शिवदासन आरएसपी (रेवाल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी) के जरिए राजनीति में आए और उनका कोल्लम में श्रम क्षेत्र पर काफी प्रभाव रहा।