इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप मे इन खिलाड़ियों ने पदक किये पक्के
May 22, 2019
गुवाहाटी, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघल ;52 किग्रा और एशियाई चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता शिवा थापा ;60 किग्रा सहित 12 भारतीयों ने यहां जारी इंडिया ओपन इंटरनेशनल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे संस्करण के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपनेअपने पदक पक्के कर लिए हैं।
करमबीर नबीन चंद्र बारदोलोई एसी इंडोर स्टेडियम में जारी इस टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को पूर्व वर्ल्ड यूथ चैंपियन सचिन सिवाच ने पिछले साल के एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता फिलिपिंस के रोजन सियागा लाडोन को 52 किग्रा वर्ग में 41 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित ने 52 किग्रा वर्ग में थाईलैंड के चाकापोंग चानपिरोम को एकतरफा अंदाज में 50 से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अमित ने इस जीत के बाद कहाए श्यह एक कड़ा मुकाबला था। मेरे जैसे कई मुक्केबाजों ने 49 किग्रा से 52 किग्रा में अपने भारवर्ग में बदलाव किया हैए इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि प्रत्येक के खिलाफ अलग रणनीति बनायी जाए।
अमित के अलावा शिवा थापा ने मॉरिशस के हेलेन डेमिन के खिलाफ 50 से जीत दर्ज की। थापा पिछले महीने ही एशियाई चैंपियनशिप में लगातार चार पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने थे। उन्होंने मुकाबले में रक्षात्मक शुरुआत की और फिर दूसरे राउंड में दमदार प्रदर्शन किया। थापा ने इस जीत के बाद कहाए इससे पहले कभी भी इतने लंबे मुक्केबाज से नहीं भिड़ा थाए इसलिए मेरी रणनीति अंदर से आक्रमण करना थी और मैं खुश हूं कि मैं ऐसा करने में कामयाब हो पाया।