टीवी दर्शकों के लिये खुशखबरी, सेट टॉप बॉक्स की कीमतें घटी
May 22, 2019
नयी दिल्ली , टीवी दर्शकों के लिये खुशखबरी है , सेट टॉप बॉक्स की कीमतें घट गई है। प्रमुख कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म टाटा स्काई ने अपने सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में 400 रूपये तक की कमी करने की घोषणा की है।
कंपनी ने आज जारी बयान में कहा कि स्टैंडर्ड डेफिनिशन और हाई डेफिनिशन दोनों सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में यह कमी की गयी है।एसडी और एचडी सेट टॉप बॉक्स की अब कीमतें क्रमश 1600 रूपये और 1800 रूपये हो गयी है।