इस कार बम हमले में पूर्व विदेश मंत्री हुसैन इलेब समेत कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. इलेब राष्ट्रपति के मौजूदा सलाहकार भी थे. कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि हमले में 13 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर सैनिक बताए जा रहे हैं.
सोमालिया में मौजूद चरमंपथी समूह अल शबाब ने मोगादिशू में विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली है. ख़बरों के मुताबिक सरकारी अधिकारियों को ले जा रहे वाहनों को निशाना बनाया गया.