नई दिल्ली,कलर्स टीवी का सबसे चर्चित शो ‘बिग बॉस’ छोटे पर्दे के पॉपुलर शो में से एक है. लोग इसके बारे में चाहें हजार बातें बनाएं। स्क्रिप्टेड होने के आरोप लगाएं। लेकिन इससे दूर भी नहीं रह सकते। एक सीजन खत्म होते ही सभी को अगले सीजन का इंतजार रहता है
टीवी का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन जल्द आने वाला है। वे फैंस जो बिग बॉस 13 का इंजार तहे दिल से कर रहे हैं उनके लिये बड़ी खबर आ रही है। वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस सीजन 13 का टेलीकास्ट 29 सितंबर से शुरू होगा।
हर बार ये कॉन्ट्रोवर्शियल शो अपने फैंस के लिए कुछ नया फॉर्मेट लेकर आता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है। चर्चा है कि जैसे पिछली बार विचित्र जोड़ी का अलग फॉर्मेट लेकर आया गया था उसी प्रकार से इस बार की थीम हॉरर रखी जाएगी। लेकिन मेकर्स की ओर से अभी इस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
वहीं खबर ये भी आ रही है कि इस नए सीजन में अब कॉमनर्स नहीं होंगे बल्कि केवल सेलेब्रिटी ही होंगे जो घर में मनोरंजन करेंगे। यह सब पिछली बार की टीआरपी गिरने की वजह से किया गया है।