एथेंस,यूनान में आम चुनाव इस बार निर्धारित समय से पहले 7 जुलाई को होंगे। यूनान सरकार के प्रवक्ता दमितिरिस तजानकपुलस ने यह जानकारी दी।
दमितिरिस ने स्थानीय मिडिया के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री अलेक्सिस त्सिपरस ने राष्ट्रपति प्रोकोपिस पाव्लोपस से संसद को भंग करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा,” विद्यालयों की परीक्षाओं के चलते प्रधानमंत्री ने 7 जुलाई को चुनाव आयोजित करने का निर्णय लिया है।”
उल्लेखनीय है कि श्री त्सिपरस ने यह घोषणा रविवार को वाम दल सीरिजा पार्टी के यूरपो और स्थानीय चुनावों में हुए भारी नुकसानक के मद्देनज़र की है। वर्तमान सरकार का कार्यकाल इस वर्ष अक्टूबर तक का है।