गाजा, गाजा पट्टी सीमा पर इजरायली सैनिकों और फिलीस्तीनी नागरिकों के बीच शुक्रवार को हुई झड़पों में कम से कम 16 फिलीस्तीनी घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ केद्रा ने यह जानकारी दी।
केद्रा ने कहा, “ गाजा पट्टी की सीमा पर इजरायली सैनिकों के साथ शुक्रवार को हुई झड़पों में कम से कम 16 फिलीस्तीनी घायल हो गए।” डब्ल्यूएएफए समाचार एजेंसी के मुताबिक इजरायली सैनिकों ने फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस के गोले छोड़े।
गौरतलब है कि गत वर्ष ‘द ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न’ की शुरुआत के बाद से ही गाजा पट्टी सीमा के पास इजरायल और फिलीस्तीनियों के बीच तनाव बढ़ रहा है। 30 मार्च 2018 से, इजरायल की सेना के साथ संघर्ष में 305 फिलीस्तीनी नागरिक मारे गए और 17,300 से अधिक घायल हो गए।