भारतीय वायुसेना का एक विमान लापता, ढूंढने के लिए भेजा गया सुखोई
June 3, 2019
नई दिल्ली,अरुणाचल प्रदेश के मेन्चुका हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने वाला भारतीय वायुसेना का विमान IAF AN-32 से करीब 2 घंटे से लापता है। असम से अरुणाचल प्रदेश जा रहा था यह विमान, तभी यह लापता हो गया. इस विमान में 8 क्रूम मेंबर समेत 13 लोग सवार थे, जिनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वायुसेना का एएन-32 विमान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद लापता हो गया है। विमान जोरहाट से 12.25 पर उड़ा था, मगर आखिरी बार उससे दोपहर 1 बजे संपर्क हुआ था. इसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। एएन विमान के लापता होने की खबर के बाद भारतीय वायुसेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है। वायुसेना ने सुखोई 30 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट और सी-130 स्पेशलल ऑपरेशन एयरक्राफ्ट को सर्च ऑपरेशन में लगा दिया गया है।
रूस में निर्मित एएन-32 गर्मी और कठिन स्थितियों में अपनी बेहतरीन उड़ान भरने की क्षमता और सैन्य परिवहन के रूप में उपयोग होने वाले विमान के रूप में जाना जाता है। दो इंजन वाले इस विमान का इस्तेमाल मुख्य रूप से माल परिवहन, स्काइड्राइवर, पैराट्रुारों सहित यात्रियों को लाने ले जाने और युद्ध में भी किया जाता है।