नई दिल्ली, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 48 घंटे के दौरान ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी में भी अगले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
राजधानी में भी हल्की धूप के बीच बादलों का डेरा रहा। दिन के तापमान में 1.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री था, वहीं सोमवार को तापमान गिरकर 36.8 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने अब प्रदेशभर में अनेक हिस्सों में अगले 48 घंटे ओलावृष्टि, तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से अगले 48 घंटे तक प्रदेशभर में बादल छाए रहेंगे। अनेक स्थानों पर बारिश का भी अनुमान है। बारिश की वजह से तापमान में दो से तीन डिग्री की और गिरावट का सकती है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।