यरुशलम,इज़राइल के राष्ट्रपति रुवेन रिवलिन की पत्नी नेचामा रिवलिन का निधन हो गया। वह 73 वर्ष की थीं। राष्ट्रपति कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि प्रतिरोपण के तीन महीने बाद उनके फेफड़ों ने काम करना बंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
नेचामा हालांकि, वर्षों से बीमार थी लेकिन वह अकसर ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में पति के साथ नजर आती थी। इज़राइल में राष्ट्रपति का पद सिर्फ नाम का होता है, वहां सरकार का प्रमुख प्रधानमंत्री होता है। प्रथम महिला के रूप में नेचामा रुवलिन बेहद लोकप्रिय थीं। उन्होंने कला, पर्यावरण और खास जरुरत वाले बच्चों के लिए बहुत काम किया।
इज़राइल के एक किसान परिवार में जन्मी नेचामा ने 1971 में रुवलिन से शादी की और पूरे राजनीतिक जीवन में उनकी भरोसेमंद सलाहकार बनी रहीं। नेचामा के परिवार में पति रुवलिन, तीन बच्चे और सात नाती-पोते हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उनके निधन पर शोक जताया है।