मुंबई , मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरूआत करने वाली मिमी चक्रवर्ती ने अभिनेत्री के तौर पर खास पहचान बनायी और अब सत्ता के शीर्ष संसद पहुंचने में भी कामयाब रही।
मिमी चक्रवर्ती का जन्म 11 फरवरी 1989 को जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में हुआ था। मिमी ने अपना बचपन अरुणाचल प्रदेश में तिरप जिले के एक कस्बे देवमाली में बिताया, लेकिन बाद में अपने परिवार के साथ जलपाईगुड़ी शहर में वापस आ गयी। उन्होंने अपनी शुरूआती पढाई होली चाइल्ड स्कूल, जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल और सेंट जेम्स स्कूल, बिन्नागुरी, पश्चिम बंगाल से पूरी की। इसके बाद मिमी ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ कलकत्ता, आशुतोष कॉलेज, से स्नातक की पढ़ाई पूरी की।
मिमी चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में टीवी सीरियल “गानर ओपारे” की थी। वर्ष 2012 में, मिमी ने बंगाली फिल्म ‘बापी बारी जा’ से फिल्म जगत में डेब्यू किया। उसके बाद, उन्होंने कई बंगाली फिल्मों में अभिनय किया इनमें प्रोलो, गोलपो होलो शोती, जमाई 420, शुधु तोमरी जोंयो, गैंगस्टर, अमर अपोंजन, उमा, मोन जाने ना समेत कई अन्य शामिल हैं।
मिमी फेम फैशन और क्रिएटिव एक्सिलेंस का भी हिस्सा रही हैं। इसी साल मिमी महिला सशक्तीकरण के लिए भी काम किया और कई फेमस ब्रांड की मुख्य फेस भी बनीं। सोशल मीडिया पर मिमी काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन सोशल मीडिया पर वह अपनी सेक्सी एंड हॉट फोटो से दर्शकों को दीवान बनाती रहती हैं। इनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहते हैं। इंस्टाग्राम पर खुद मिमी अपनी सेक्सी एंड बोल्ड फोटो वीडियो शेयर करती रहती हैं। मिमी फिल्मी ऐड में भी अपना धमाल मचा चुकी हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन के लिए कुछ अवार्ड जीते जिनमे बिग बांग्ला राइजिंग स्टार अवार्ड्स, स्टार जलसा परिवार अवार्ड्स और 71वाँ वार्षिक बीएफजेए अवार्ड्स शामिल है।
मिकी चक्रवर्ती ने इस बार के आम चुनाव में जाधवपुर सीट से तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा। मिमी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अनुपम हाजरा को करीब तीन लाख मतों से पराजित कर दिया और पहली बार सासंद बनने में कामयाब हो गयी।