Breaking News

यूपी के कई जिलों में आंधी-तूफान का कहर,हुई कई लोगो की मौत…

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान ने कल शाम को भारी कहर बरपाया है. अलग-अलग जिलों में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. अकेले कासगंज में आंधी के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं, करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, कुछ लोगों की हालत नाजुक होने के चलते अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. आंधी ने ज्यादा तबाही कोतवाली क्षेत्र के भिदौनी और फतेहपुर कला गांव में मचाई है. इसके अलावा अन्य गावों में भी आंधी का कहर देखा जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार देर शाम आई आंधी से एक महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

 बताया जाता है कि एक बुजर्ग (दरियाब सिंह) और एक महिला भगवान देवी की दीवाल के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, एक युवक (लाला राम) की मौत पेड़ के नीचे दबकर हो गई. एक ही गांव में दो लोगों की मौत होने से पूरे गांव में कोहराम मच गया है. मृतकों के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.

वहीं, सूचना मिलते ही एसडीएम ललित कुमार और सीओ आईपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तीनों मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद करनी की बता कही है. एसडीएम ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद राजवीर सिंह उर्फ़ राजू भैया तीनों मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें आर्थिक मदद देंगे.