आज इन राज्यों में होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…
June 7, 2019
नई दिल्ली , भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान व्यक्त किया है कि कुछ उत्तर पूर्वी राज्यों में बहुत अधिक बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा दक्षिण भारतीय राज्य केरल में भी भारी बारिश की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं, असम, मेघालय, केरल और पश्चिम बंगाल के गंगा तट के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है.
इससे पहले मौसम विभाग ने कल कहा था कि देश के बड़े हिस्से में एक और सप्ताह तक गर्मी का कहर जारी रहेगा. हालांकि अगले 48 घंटों में मॉनसून के केरल से टकराने की आशंका है लेकिन भीषण गर्मी की स्थिति का सामना कर रहे देश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों तक मॉनसून को पहुंचने में कम से कम सात दिन लगेंगे.