पीएम मोदी जाएंगे केरल दौरे पर, करेंगे गुरूवायूर श्रीकृष्ण मंदिर के दर्शन
June 7, 2019
काेच्चि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केरल के दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार रात को यहां पहुंचेंगे। मोदी यहा रात 11 बजकर 30 मिनट पर नौसेना हवाई अड्डे पर पहुचेंगे और वहां से एर्नाकुलम गेस्ट हाउस जायेंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे।
प्रधानमंत्री के दूसरी बार पद संभालने के बाद उनकी केरल की यह पहली यात्रा है। सूत्रों ने बताया श्री मोदी कोच्चि नौसेना हवाई अड्डे से एक विशेष हेलीकॉप्टर से शनिवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर गुरुवायूर शहर के श्री कृष्ण स्वामी मंदिर के दर्शन करने के लिए रवाना होंगे।
गुरुवायूर मंदिर के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री 12 बजार 45 मिनट पर कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचेंगे। बाद में वह अपराह्न एक बजकर 55 मिनट तक हवाई अड्डे के प्रतीक्षालय में आराम करेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि श्री मोदी अपने इस दौरे के दौरान केरल के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों से भी मुलाकात करेंगे।