Breaking News

नेता अयोध्या छोड़कर अब कोई दूसरा शहर पकड़ें- मोहम्मद इकबाल अंसारी

अयोध्या, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 16 जून को प्रस्तावित अयोध्या दौरे पर एतराज जताते हुये विवादित रामजन्मभूमि मामले के पक्षकार मोहम्मद इकबाल अंसारी ने कहा कि धार्मिक स्थल को राजनीति का अड्डा बनाने से परहेज करना चाहिये। अंसारी ने अपने निवास पर से बातचीत में कहा कि अयोध्या कोई राजनीति का अड्डा नहीं है,  बल्कि एक धार्मिक स्थल है लेकिन यहां नेता रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद की राजनीति करने आते हैं।

सुराही से बनाएं AC जैसी हवा देने वाला कूलर,जानिए कैसे….

उन्होंने कहा कि अयोध्या साधु-संतों का शहर है और जहां साधु-संत होते हैं वहां शांति होती है। श्री ठाकरे को नसीहत देते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि नेता अयोध्या छोड़कर अब कोई दूसरा शहर पकड़ें क्योंकि अभी नई संसद शुरू भी नहीं हुई और राम मंदिर.बाबरी मस्जिद पर राजनीति शुरू हो गयी है। अयोध्या को गर्म करनाए पूरे देश को गर्म करने के बराबर है।

मात्र इतने रुपए में मिल रहा है सबसे ज्यादा माइलेज वाला स्कूटर

मुस्लिम पक्षकार ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में है। दोनों पक्षों को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिये लेकिन हिन्दू पक्ष को अदालत पर विश्वास नहीं है। यह वही लोग हैं जो संविधान को नहीं मानते हैं। उच्चतम न्यायालय ने इस समस्या के समाधान के लिये मध्यस्थता पैनल बनाया है। इस मामले पर अदालत अपना काम कर रहा है लेकिन इन लोगों को थोड़े दिन सब्र करना चाहिये।

भगवान गणेश की मूर्ति से निकला पसीना…

शिवसेना पर टिप्पणी करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि यह केवल मुम्बई तक सीमित हैं। उनका उत्तर प्रदेश में सिक्का जमने वाला नहीं। उद्धव ठाकरे अयोध्या में पूजा-अर्चना करें जो भगवान का नियम है। इस पर राजनीति न करें, जिससे देश का माहौल खराब हो। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून को अपने सांसदों के साथ अयोध्या में आकर विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन और प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर पर मत्था टेकेंगे। इसके पूर्व उद्धव ठाकरे 25 नवम्बर 2018 को अयोध्या आकर रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन कर चुके हैं।

इस नर्स ने 85 मरीजों को जहर का इंजेक्शन देकर सुलाया मौत की नींद

दुनिया को ये एक चिप के बना सकता है दिमागी गुलाम….

प्लेटफॉर्म टिकट से भी कर सकते है ट्रेन में सफर

सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला ऐसा टीवी….

इंडियन ऑयल दे रहा है 12 लाख की कार जीतने का मौका…

चाॅकलेट खाने से हुई बच्‍चे की मौत….

फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई बंपर सेल,मिल रहा है भारी डिस्काउंट