एयरलाइन के पायलट दल ने, अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा से मुंह मोड़ा
June 11, 2019
नयी दिल्ली , नागर विमानन महानिदेशालय के आदेश की अनदेखी करते हुये किसी भी एयरलाइन के चालक दल के सदस्य नये मानकों पर ष्विमानन अंग्रेजी भाषा दक्षता परीक्षा देने के लिए सामने नहीं आया है।
डीजीसीए ने इस साल जनवरी में सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट के नियमों में बदलाव कर विमान सेवा कंपनियों से कहा था कि वे महानिदेशालय के नये मानकों के अनुरूप अपने चालक दल के सदस्यों की अंग्रेजी भाषा दक्षता की जाँच कराकर उनका ईएलपी स्तर तय करें। चालक दल के सदस्यों के लाइसेंस पर भी उनके ईएलपी स्तर का उल्लेख होना था।
डीजीसीए ने इस साल 30 जनवरी को इस नियम को एक जुलाई से लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक किसी भी विमान सेवा कंपनी ने उसके चालक दल के सदस्यों की ईएलपी जाँच या ईएलपी स्तर की मंजूरी के लिए उससे संपर्क नहीं किया है। महानिदेशालय ने आज बताया कि अब लाइसेंस पर अंग्रेजी भाषा दक्षता का स्तर लाइसेंस पर अंकित करने के लिए एक नवंबर 2019 की तिथि तय की गयी है और इससे पहले सभी विमान सेवा कंपनियों को उनके चालक दलों के लिए ईएलपी जाँच करानी होगी।