विश्वकप मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने पर, विराट कोहली के खास कमेंट
June 13, 2019
नाटिंघम, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को विश्वकप मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाने पर गहरी निराशा जतायी है। विराट ने मैच रद्द हो जाने के बाद कहा, श्मैदान के हालात देखते हुए खेलना कहीं से भी सुरक्षित नहीं था। हम टूर्नामेंट के इस चरण में किसी तरह की चोट नहीं चाहते। हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और हम इस बात को लेकर चिंतित नहीं है कि तालिका में हम कहां खड़े हैं।
उन्होंने कहा, श्टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार दो जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। एक.दो अभ्यास सत्रों से खिलाड़ी अपनी लय में बने रहेंगे। उन्हें मैच का समय चाहिए और वह उन्हें रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिल जाएगा। जब आप मैदान में प्रवेश करते हैं तो बाकी सबकुछ पीछे छूट जाता है। भारत.पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जो जुनून रहता है उसका उन खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ सकता है जो पहली बार खेल रहे हैं। लेकिन हमारे लिए यह केवल अपने कौशल को दिखाने की बात है क्योंकि हम सभी पेशेवर हैं।
ओपनर शिखर धवन के बाएं हाथ के अंगूठे की चोट के लिए भारतीय कप्तान ने कहा कि वह लगभग दो सप्ताह तक अपने अंगूठे को प्लास्टर में रखेंगे और हम उसके बाद देखेंगे कि क्या स्थिति रहती है। उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और टूर्नामेंट के बाद के चरण तथा सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे।