अमिताभ बच्चन ने घोषणा की है कि वह और उनका परिवार उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से यश भारती पेंशन के रूप में हर महीने मिलने वाले 50 हजार रुपए नहीं लेंगे। उन्होंने सरकार से अपील की है कि यह राशि जरूरतमंदों को दिया जाएं।अमिताभ ने एक बयान जारी कर कहा कि मैं उत्तर प्रदेश सरकार का शुक्रगुज़ार हूं जिसने मुझे और मेरे परिवार को यश भारती से सम्मानित किया। साथ ही उनके इस निर्णय से भी खुश हूं कि सरकार 50 हजार रुपए पेंशन देने जा रही है। सरकार से मेरा अनुरोध है कि मेरे और मेरे परिवार को मिलने वाली राशि जनता के लिए खर्च की जाए। ऐसे लोगों को ये पैसे दिए जाएं जो ज़रूरतमंद हों।
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सर्वोच्च पुरस्कार यश भारती और केंद्र सरकार के पद्म पुरस्कार पाने वालों को प्रति माह 50 हजार रुपए बतौर पेंशन देने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन और पुत्र अभिषेक बच्चन को भी पेंशन मिलना है।