Breaking News

पोम्पियो और मोघरीनी ने अमेरिका-यूरोपीय संघ की साझा चुनौतियों पर की चर्चा

वाशिंगटन, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और यूरोपीय संघ की विदेश नीति की प्रमुख फेडरिका मोघरीनी ने मुलाकात कर रूस, यूक्रेन, ईरान और वेनेजुएला के अलावा चार अन्य देशों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माेर्गन ओर्टागस ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।  ओर्टागस ने दोनों नेताओं के बीच  वाशिंगटन में हुई मुलाकात के बाद कहा, “ श्री पोम्पियो और श्रीमती मोघरीनी ने अमेरिका-यूरोपीय संघ के रिश्तों के अलावा आपसी हितों तथा साझा चुनौतियों के विषयों पर भी चर्चा की। दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान, क्यूबा, ईरान, लीबिया, मोलडोवा, पश्चिमी बाल्कन, रूस, यूक्रेन और वेनेजुएला से जुड़े मुद्दों पर भी विस्तार से बात की।”

इससे पहले श्री पोम्पियो ने मंगलवार को कहा था कि ईरान के साथ किसी भी प्रकार के संघर्ष से बचने और हाेरमुज जलडमरूमध्य में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमेरिका विश्व के अन्य देशों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।