नई दिल्ली, दिल्ली सरकार ने रियो ओलिंपिक में मेडल जीतने वालों को इनाम देने का ऐलान किया है। रियो ओलंपिक्स में भारत का खाता खोलने वाली कुश्ती पहलवान साक्षी मलिक को दिल्ली सरकार ने एक करोड़ रुपये और मसिल्वर जीतने वालीं पीवी सिंधु को 2 करोड़ रुपए का इनाम देगी।
दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह महिला सिंगल्स बैडमिंटन में सिल्वर जीतने वालीं पीवी सिंधु को 2 करोड़ रुपए का इनाम देगी।वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को रियो ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक को एक करोड़ की इनामी राशि दिये जाने की घोषणा की। साक्षी के माता-पिता से मिलने के लिए सिसोदिया हरियाणा के रोहतक स्थित उनके घर गये और पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने साथ ही साक्षी के पिता सुखवीर सिंह के पदोन्नति की घोषणा भी की जो दिल्ली परिवहन निगम में बस परिचालक हैं। मनीष सिसोदिया ने साक्षी के पिता को सरकार की खेल से जुडी पॉलिसी में भी शामिल करने की बात कही है ताकि नए खिलाड़ियों और उनके टैलेंट को पहचानने में मदद मिल सके।