इंटरपोल के पूर्व अध्यक्ष की पत्नी ने पुलिस संस्था के खिलाफ दर्ज कराया मामला
July 7, 2019
बीजिंग, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं भ्रष्चार के आरोप का सामना कर रहे चीन के निवासी होंगवेई मेंग की पत्नी ग्रेस मेंग ने इंटरपोल के खिलाफ हेग स्थित पंचाट के स्थायी न्यायालय में मामला दर्ज कराया है और अंतरराष्ट्रीय पुलिस संस्था पर अपने परिवार की रक्षा करने में विफल रहने तथा उन्हें चुप रहने के लिए धमकाने का आरोप लगाया है।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार रविवार को सुश्री मेंग ने के हवाले से लिखा, “इंटरपोल मेरे परिवार की रक्षा तथा सहायता करने में विफल रहा है और यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के गलत कामों में संलिप्त है। उन्होंने कहा कि नहीं बोलने की इंटरपोल की धमकी के बावजूद मैं घोषणा कर रही हूं कि मैंने इंटरपोल के खिलाफ हेग स्थित पंचाट के स्थायी न्यायालय में कानूनी कार्यवाही शुरू की है।” अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुश्री मेंग ने कहा कि इस कार्यवाही का उदेश्य यह जानना है कि इंटरपोल ने कर्मचारियों के प्रति अपने दायित्व का उल्लंघन किया है या नहीं?
उधर, इंटरपोल ने सुश्री मेंग के आरोपों को बेबुनिया करार दिया और कहा, “इंटरपोल वादियों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रेस में इस मामले को प्रस्तुत करने के किसी भी प्रयास के साथ संलग्न नहीं होगा। वादियों और उनके प्रतिनिधियों को स्पष्ट रूप से ध्यान रहे कि उनके कानूनी सहायता के रास्ते अपर्याप्त हैं।”उल्लेखनीय है कि इंटरपोल के तत्कालीन अध्यक्ष श्री होंगवेई गत वर्ष सितंबर में फ्रांस से चीन आये थे और उनकी पत्नी गत वर्ष अक्टूबर के प्रारंभ में उनके लापता होने की सूचना दी थी। बाद में चीन के अधिकारियों ने श्री होंगवेई के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तारी की मीडिया रिपोर्टों की पुष्टि की थी।