न्यूजीलैंड को हराकर, इंग्लैंड ने पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता
July 15, 2019
लंदन, इंग्लैंड ने रविवार को यहां सुपर ओवर तक खिंचे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार विश्व कप जीता।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2019 का खिताबी मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर मेजबान इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता।
सुपर ओवर टाई रहा जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री होने के चलते इंग्लैंड वर्ल्ड चैंपियन बना।
मैच में न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए, इंग्लैंड टीम पारी की अंतिम गेंद पर 241 रन पर ऑलआउट हुई।
सुपर ओवर में भी दोनों टीम 15 रन बना सकीं, जिसके बाद ज्यादा बाउंड्री होने के चलते इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया।
न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके उलट इंग्लैंड ने अपनी पारी के दौरान 22 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके आधार पर इंग्लैंड विश्व विजेता बना।
न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 241 रन बनाए।
जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम भी निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 241 रन ही बना सकी।
जिसके बाद सुपर ओवर का सहारा लिया गया।
इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने ट्रेंट बोल्ट के सुपर ओवर में 15 रन स्कोर किए।
न्यूजीलैंड की ओर से जेम्स नीशम और मार्टिन गप्टिल सुपर ओवर में जोफ्रा आर्चर का सामना करने उतरे।
इन दोनों ने भी 6 गेंदों में 15 रन ही बनाए और इस तरह सुपर ओवर भी टाई पर छूटा।
लेकिन बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड की टीम बाजी मार गई और न्यूजीलैंड का पहली बार विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया।