बगदाद, इराक की राजधानी बगदाद में एक शिया मस्जिद में दो विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि बम विस्फोट सोमवार की शाम अल-मालिफ जिले मस्जिद में हुआ। मस्जिद में पहला विस्फोट होने के एक मिनट बाद ही एक आत्मघाती हमलावर ने अपनी विस्फोटक बेल्ट उड़ा दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद इराकी सुरक्षा बलों ने घटनास्थल को घेर लिया और घटना की जांच शुरू कर दी। घायलों को नजदीक के अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया।
अभी तक किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इराकी सुरक्षा बलों ने 2017 में आईएस को पूरी तरह पराजित कर दिया था जिसके बाद देश की सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है। इसके बाद भी आईएस के आतंकवादी इराक के कुछ हिस्सों में सक्रिय हैं और समय-समय पर इस तरह के हमले करते रहते हैं।