मकान में लगी आग, छह लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी के जाकिर नगर स्थित एक मकान में सोमवार देर रात आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार देर रात लगभग 2.30 बजे जाकिर नगर में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। उन्होंने बताया किआग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

शुरुआती जांच में पता चला है कि इस चार मंजिला इमारत में कुल 13 फ्लैट थे। आग बिजली के मीटर बोर्ड से फैली थी। आग इतनी भयानक थी कि पार्किंग में खड़ी सात कार और आठ बाइक भी जलकर खाक हो गई.  उन्होंने बताया कि आग में झुलसे लोगों को उपचार के लिए होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button