Breaking News

इस फुटबाल खिलाड़ी को दो महीने का अंतरराष्ट्रीय बैन

असुन्सियन, ब्राजील स्ट्राइकर गैबरिएल जीसस को गत माह कोपा अमेरिका में आपत्तिजनक व्यवहार करने के मामले में दक्षिण अमेरिकी फुटबाल परिसंघ (कॉनमीबॉल) ने दो महीने के लिये अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से निलंबित कर दिया है।

मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी पर साथ ही संगठन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 30 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। कॉनमीबॉल ने जारी बयान में इसकी जानकारी दी है। कोपा अमेरिका के फाइनल में पेरू के खिलाफ रियो के माराकाना स्टेडियम में खेले गये मैच में जीसस को रेफरी रॉबर्टाे टोबारा ने कार्लाेस जम्ब्रानो के साथ उलझने के लिये दो बार येलो कार्ड दिखाया था। 22 साल के फुटबालर ने पिच से जाते समय मैच अधिकारियों के लिये बनाये गय अस्थायी डग आउट पर घूंसा मारा था जिसे वीडियो रेफरी (वार) तकनीक पर देखा गया था।

जीसस ने अपने व्यवहार के लिये बाद में माफी मांगी थी और पत्रकारों को कहा था कि उन्हें अभी परिपक्व होने में समय लगेगा। ब्राजीली फुटबाल परिसंघ पर भी 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया गया है, लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है। कॉनमीबॉल ने इससे पहले लियोनल मैसी को भी कोपा अमेरिका आयोजकों पर कथित भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के मामले में तीन महीने के लिये निलंबित किया था।