नयी दिल्ली, भारत ने इतिहास रच दिया है , अब उसका मुकाबला पाकिस्तान से होगा । भारतीय युवा वॉलीबाल टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में 3-1 से हराकर म्यांमार में खेली जा रही एशियाई अंडर-23 वॉलीबाल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 16-25, 25-19, 25-21, 27-25 से पराजित किया। भारत का सेमीफाइनल में पाकिस्तान के साथ मुकाबला होगा जिसने अन्य क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान को हराया। भारत की जीत में अमित गुलिया और मुथुसामी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
यह पहली बार है जब कोई भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। कोच प्रीतम सिंह चौहान ने टीम के इस प्रदर्शन पर ख़ुशी जताई है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल चीनी ताइपे और जापान के बीच खेला जाएगा जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में चीन और श्रीलंका को हराया।