पांचवीं बार टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची सेरेना विलियम्स
August 11, 2019
टोरंटो, अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के लिए अपनी मजबूत तैयारी का संकेत देते हुए डब्ल्यूटीए टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है।
आठवीं सीड सेरेना ने महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए चेक गणराज्य की क्वालिफायर मारी बुजोका को 1-6, 6-3, 6.3 से पराजित किया। सेरेना ने अपने करियर में पांचवीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। अमेरिकी खिलाड़ी वर्ष 2001, 2011 और 2013 में यहां खिताब जीत चुकी हैं और अब चौथे टोरंटो खिताब से एक कदम दूर रह गयी हैं। सेरेना केवल एक बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में हारी हैं।
उन्हें वर्ष 2000 में मार्टिना हिंगिस से हार झेलनी पड़ी थी। पूर्व नंबर एक और 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता सेरेना का फाइनल में कनाडा की बियांका आंद्रेस्क्यू से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में अमेरिका की सोफिया केनिन को दो घंटे 11 मिनट में 6-4ए 7-6 से हराया।