सैनिकों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में, 12 की मौत
August 12, 2019
अबुजा, सुरक्षा बलों और बोको हरम आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में आठ आतंकवादियों और दो सैनिकों की मौत हो गयी। सैन्य सूत्रों ने साेमवार को बताया कि नाइजीरिया के बाेर्र्नाे से 80 किमी दूर गुबीयो इलाके में शनिवार देर रात हुयी मुठभेड़ में गोली लगने की वजह से वहां मौजूद दो नागरिकों की भी माैत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ करीब पांच घंटे तक चली। आतंकवादियों का मकसद गुबीयो स्थित सैन्य ठिकाने पर कब्जा करने का था जिसे सैनिकों ने हालांकि विफल कर दिया। शिन्हुआ के हवाले से एक सूत्र ने बताया कि मुठभेड़ में बोको हरम के कई आतंकवादी घायल हो गये हैं। सुरक्षा बलों की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई के कारण उन्हें भागना पड़ा।
दोनों पक्षों के बीच चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने बोको हरम के एक वाहन तथा कई अन्य हथियारों को अपने कब्जे में लिया है। बोर्नो स्टेट के राज्यपाल बबगाना उमारा जुलुम ने भी मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार ने सुरक्षा बलों को पूरा समर्थन दिया है ताकि वह आतंकवादी संगठन को नेस्तनाबूद कर सकें। उल्लेखनीय है कि नाइजीरिया का उत्तर.पूर्व क्षेत्र पिछले एक दशक से बोको हरम संगठन की हमलों की वजह से अस्थिरता से जूझ रहा है।