राष्ट्रपति ट्रम्प ने कश्मीर मुद्दे को धर्म से जोड़ा, तीसरी बार मध्यस्थता की पेशकश की

वाशिंगटन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने की इच्छा व्यक्त की है।

श्री ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा कि दोनों एशियाई पड़ोसी देशों के बीच ‘अत्याधिक समस्याएं’ हैं और वह स्थिति को सुलझाने में मदद कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “ स्पष्ट रूप से कहूं तो, यह एक बहुत ही विस्फोटक स्थिति है। मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान से भी बात की। दोनों ही मेरे अच्छे दोस्त हैं। वे महान लोग हैं और अपने देश से प्यार करते हैं।

मैं इस सप्ताह के अंत में फ्रांस में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ रहूंगा। मैं मानता हूं कि हम स्थिति को सुधारने में मदद कर रहे हैं। ”

Related Articles

Back to top button