विराट कोहली ने कहा, चुनौतीपूर्ण होगी टेस्ट चैंपियनशिप….
August 21, 2019
एंटीगा, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि हाल के वर्षों में टेस्ट क्रिकेट काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा बन गयी है और अब टेस्ट चैंपियनशिप ने इस प्रारुप को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अगस्त से शुरु हुई एशेज सीरीज के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हो चुकी है और भारत का इस चैंपियनशिप में अभियान 22 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से शुरु होगा। इन चार टीमों के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड का इस चैंपियनशिप में सफर शुरु हो चुका है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है।
विराट ने कहा है सभी नौ टीमों के लिए इस चैंपियनशिप के सभी मुकाबले काफी अहम हैं क्योंकि वर्ष 2021 में सिर्फ दो टीम इस चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। विराट ने कहा, टेस्ट चैंपियनशिप के कारण टेस्ट मैच अब और भी चुनौतीपूर्ण होंगे और इससे टेस्ट क्रिकेट खेलने के उद्देश्य को बढावा मिलेगा। मेरे ख्याल से यह चैंपियनशिप कराने का फैसला सही था और इस फैसले को सही समय पर लिया गया है।