नयी दिल्ली, जापान में ओलंपिक टेस्ट इवेंट जीत चुकी भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमों को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के क्वालीफायर टूर्नामेंट में किन टीमों से भिड़ना है, इसका फैसला नौ सितंबर को स्विटजरलैंड के लुसाने में होने वाले ड्रा से होगा।
एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के मैचों को निर्धारित करने के लिए ड्रा नौ सितंबर को लुसाने में निकाला जाएगा। इस ड्रा का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के सीइओ थियरे वेल करेंगे।
इस ड्रा में 14 पुरुष और 14 महिला टीमों शामिल होंगी। ओलंपिक क्वालीफायर 25 से 27 अक्टूबर और एक से तीन नवंबर तक होंगे। मैच कार्यक्रम और स्थलों की पुष्टि नौ सितंबर के ड्रा के बाद होगी।