सितंबर माह के प्रथम बुधवार को पूर्वाहन 11ः00 बजे से होने वाली यह महिला जनसुनवाई जनपद सहारनपुर, प्रयागराज, बस्ती, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, देवरिया, बागपत, गाजीपुर, मुरादाबाद, कासगंज, बुलंदशहर, ललितपुर, कानपुर देहात, रायबरेली, चित्रकूट, अमेठी, गोंडा, आजमगढ़, कुशीनगर, कन्नौज, एटा, सोनभद्र, श्रावस्ती, बांदा, इटावा में आयोजित होगी।
इन जनपदों में आयोग द्वारा महिला जन सुनवाई हेतु सदस्य नामित कर दिए गए हैं।
जारी पत्र में सम्बन्धित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से अनुरोध है किया गया है कि वे अपने जनपद के महिला थानाध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारियों को उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें।
साथ ही जनपद की विगत माह तक महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या, कृत कार्रवाई की अद्यतन स्थिति एवं विगत जनसुनवाई में माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत प्रश्न पत्रों पर कृत कार्रवाई की आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें।
इसके अतिरिक्त महिला जन सुनवाई हेतु नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए गए हैं।