यहां पर आया भंयकर भूकंप,एक की मौत, 29 घायल

चेंगदू, दक्षिण-पश्चिम चीन में सिचुआन प्रांत के नेइजियांग शहर के वेइयुआन क्षेेत्र में रविवार सुबह भूकंप से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 29 अन्य घायल हो गये। स्थानीय सरकार ने यह जानकारी दी।

नेइजियांग के आपातकालीन ब्यूरों के अनुसार घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से दो की हालत नाजुक है। ब्यूरोे ने बताया कि भूकंप के कम से कम 17 घर ढह गये और 215 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

चीन के भूकंप नेटवर्क सेंटर के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गयी तथा इसका केन्द्र 29.55 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 104.79 डिग्री पूर्वी देशांतर पर घरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Related Articles

Back to top button