राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह, महल में नजरबंद, विरोध में कुंडा बंद
September 10, 2019
लखनऊ, निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह अपने महल मे ही नजरबंद कर लिये गयें हैं।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह मुहर्रम पर हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ ही भंडारा की जिद पर अड़े हैं।
जिला प्रशासन ने उनको उनके महल में नजरबंद किया है।
जिला प्रशासन ने उनको बेंती महल में रहने की सलाह दी है।
इसके विरोध में कुंडा की दुकाने बंद कर दी गई हैं।
प्रतापगढ़ के कुंडा कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर आशिक में मुहर्रम और भंडारा एक साथ करने को लेकर तनाव कायम है।
राजा उदय प्रताप सिंह के महल के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है।
भंडारा नहीं होने देने के विरोध में कुंडा बाजार की सभी दुकानें बंद हैं।
बंदी के कारण वहां सन्नाटा पसरा है।
शेखपुर आशिक गांव में मुहर्रम और हनुमान मंदिर स्थल स्थित भंडारा स्थल पर भी भारी पुलिस बल तैनात है।
जिला प्रशासन ने राजा उदय प्रताप सिंह को भंडारा कराने की अनुमति नहीं दी है।
उनके महल में रहने के बाद भी अधिकारी पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हैं।
सोमवार शाम को उन्हें उनकी भदरी कोठी में नजरबंद कर दिया गया।
इसके अलावा शेखपुर में लगे केसरिया झंडों को हटाने की ताजियादारों की मांग के चलते सीओ ने भदरी कोठी पर नोटिस चस्पा कर दिया।
देर शाम प्रतापगढ़ के डीएम मार्कंडेय शाही व एसपी अभिषेक सिंह भदरी कोठी पहुंचे।
शेखपुरा आशिक में कई साल पहले मोहर्रम के दिन एक बंदर की मौत हो गई थी।
इसके बाद यहां हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया।
मंदिर बनने के बाद उदय प्रताप सिंह यहां हनुमान चालीसा पाठ व भंडारे का आयोजन मोहर्रम के दिन करवाते हैं।