‘कौन बनेगा करोड़पति’ में, यह है सात करोड़ रूपये का सवाल ?
September 14, 2019
मुंबई, मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के 11वें सीजन को अपना पहला करोड़पति तो मिल गया हैं।
लेकिन सात करोड़ जीतने वाला प्रतिभागी अभी तक नही मिला है।
बिहार जहानाबाद के सनोज राज ने 15 सवाल का सही जवाब देकर एक करोड़ रुपए जीत लिए हैं।
हालांकि, सात करोड़ के सवाल पर उन्होंने क्विट कर लिया।
सनोज राज से एक करोड़ का सवाल पूछा गया कि भारत के किस मुख्य न्यायाधीश के पिता भारत के एक राज्य के सीएम रहे थे।
सरोज को चार ऑप्शन दिए गए हैं। ये चार ऑप्शन थे- जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस टी.एस.ठाकुर और जस्टिस रंगनाथ मिश्रा।
सनोज को इस प्रश्न का जवाब पता था। हालांकि, उन्होंने अपनी आखिरी लाइफलाइन का इस्तेमाल किया।
एक्सपर्ट ने भी सनोज के अनुमान पर मुहर लगा दी।
सनोज ने रंजन गोगोई जवाब दिया और एक करोड़ रुपए जीतकर इस सीजन के पहले करोड़पति बन गए।
सनोज राज से 16वां सवाल पूछा गया, जिसकी कीमत सात करोड़ रूपये थी।
सनोज राज से पूछा गया कि- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन ने किस भारतीय गेंदबाज की बॉलिंग पर एक रन लेकर प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अपना 100वां शतक पूरा किया था?
सनोज के चार ऑप्शन थे: बक्का जिलानी, कोमांदुर रंगाचारी, गोगुल किशनचंद और कंवर राय सिंह
बिहार के प्रतियोगी सनोज राज हालांकि 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए।
सनोज ने तुरंत गेम क्विट करने का निर्णय लिया।
हालांकि, इसके बाद उनसे पूछा गया कि यदि वह जवाब देते तो क्या होता।
सनोज ने ऑप्शन बी कोमांदुर रंगाचारी चुना। ये जवाब गलत था। इस सवाल का सही जवाब गोगुल किशनचंद था।