इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक शनिवार को ग्राहकों को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.97 रुपये, 77.65 रुपये, 74.70 रुपये और 74.78 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को चारों महानगरों में डीजल के लिए क्रमश: 65.37 रुपये, 68.55 रुपये, 67.78 रुपये और 69.08 रुपये प्रति लीटर का भुगतान करना पड़ रहा है.
इस सप्ताह अब तक चार बार पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई है, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सप्ताह के दौरान पेट्रोल 21 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल के दाम में 23 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
तेल के दाम में वृद्धि होने का सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ता है क्योंकि ईंधन महंगा होने से मालभाड़ा बढ़ जाता है जिससे वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य में इजाफा होता है.