नयी दिल्ली , प्रवर्तन निदेशालय ने विवाददास्पद मांस निर्यातक मोईन अख्तर कुरैशी की 9.35 करोड़ रुपये की संपत्ति धन शोधन निरोधक कानून के तहत जब्त कर ली है।
ईडी ने बताया कि आपराधिक षडयंत्र, सरकारी नौकरशाहों को प्रभावित करने के लिए रिश्वत देने और अपने व्यक्तिगत प्रभाव का उपयोग करने वाले मोईन कुरैशी की फर्जी कंपनियों के नाम पर दर्ज अचल संपत्तियाँ जब्त की गयी है।
जिसमें एवरशाइन हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड, स्काईराइज इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, एंपायर सेल्स प्राइवेट लिमिटेड, इम्प्रेस इस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड और मिलिनियम प्रोपकाॅन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।