नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से बुधवार को तेल कंपनियों के शेयर में 3.6 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी।
बीएसई पर भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन का शेयर पिछले बंद के मुकाबले 3.65 प्रतिशत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन का 3.64 प्रतिशत और इंडियन ऑयल कारपोरेशन का 2.68 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ।
सऊदी अरब के पेट्रालियम मंत्री ने कहा कि हमले के बाद जो नुकसान हुआ था उसमें आधे से अधिक उत्पादन को फिर शुरू कर दिया गया है।
दिन में कारोबार के दौरान ब्रेंट कच्चा तेल 0.95 प्रतिशत गिरकर 63.94 डालर प्रति बैरल रह गया। इससे पहले सोमवार को तेल कंपनियों के शेयर सात प्रतिशत तक गिर गये थे।