नयी दिल्ली, भारतीय डाक ने छह नए देशों के लिए स्पीड पोस्ट सेवा शुरू की है।
भारतीय डाक ने एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका के छह नए देशों के लिए स्पीड पोस्ट सेवा शुरू की है। विभाग ने बुधवार को बोस्निया और हर्जेगोविना, ब्राजील, इक्वाडोर, कजाखस्तान, लिथुआनिया और उत्तरी मेसोडोनिया के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पीड पोस्ट (ईएमएस) सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की है।
ईएमएस यानी एक्सप्रेस मेल सर्विस प्रीमियम सेवा है। इसमें लोग अपने दस्तावेज अधिक तेजी से गंतव्य तक भेज सकते हैं। उपभोक्ता इंटरनेट पर भेजे गए सामान की जानकारी भी ले सकते हैं।
डाक विभाग ने बयान में कहा कि इस सुविधा से इन देशों में रहने वालों लोगों के साथ संपर्क में मजबूती आएगी तथा व्यापार में वृद्धि होगी क्योंकि ईएमएस छोटे तथा मझोले उद्यमों के लिए लोकप्रिय माध्यम है।