मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमला खुफिया सुरक्षा कार्यालय अफगान नेशनल डायरेक्टरेट को निशाना बनाकर किया गया।
स्थानीय अधिकारियों और लोगों के हवाले से आयी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कार्यालय क्षेत्र से लगे जाबुल प्रोविंशियल होस्पिटल भी इस विस्फोट की चपेट में आया है।
टोलो न्यूज ब्रोडकास्टर ने जाबुल प्रांत के गर्वनर रामातुल्ला यारमल के हवाले से बताया कि इस घटना में सात लोग मरे गये हैं और 85 अन्य घायल हैं।