दिल्ली को मिला सबसे बेहतर राज्य का दर्जा, इस रिपोर्ट का हुआ प्रकाशन
September 20, 2019
नयी दिल्ली, दिल्ली को सबसे बेहतर राज्य का दर्जा मिला है। एक रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी गई।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक अदालतों में बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से दिल्ली को सबसे बेहतर राज्य का दर्जा मिला है।
एक स्वतंत्र विचार मंच ‘विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी’ ने इस रिपोर्ट का प्रकाशन किया है। रिपोर्ट में पाया गया कि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां अदालत परिसर राष्ट्रीय न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (एनसीएमएस) के मानकों के अनुरूप हैं।
बयान में कहा गया, “स्वच्छता, प्रतीक्षा स्थल और वहां काम करवाने की सुविधा के लिहाज से दिल्ली को पहला स्थान मिला। सुरक्षा और वेबसाइट के मामले में दिल्ली को दूसरा स्थान मिला, जबकि बाधा रहित पहुंच, मुकदमों का प्रदर्शन और जनसुविधाओं के लिहाज से इसे तीसरा स्थान मिला।”
इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने न्यायिक बुनियादी ढांचे के विस्तार को प्राथमिकता दी है ताकि शहर के सभी निवासियों को तेजी से न्याय मिल सके।
रिपोर्ट के मुताबिक शहर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला न्यायालयों में पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और दक्षिण-पूर्व दिल्ली शामिल हैं।