जम्मू, आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जारी तलाशी अभियान मे खतरनाक हथियार मिला और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया।
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों का पता लगाने के लिए शुक्रवार को अपना अभियान जारी रखा ।
इसके साथ ही एक राजनीतिक नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) से छीनी गई एके-47 राइफल को बरामद कर लिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पीडीपी के किश्तवाड़ जिला अध्यक्ष शेख नासिर के पीएसओ से पिछले शुक्रवार को राइफल छीन ली थी।
इसके बाद प्रशासन को कर्फ्यू लगाने के साथ ही व्यापक खोज अभियान शुरू करना पड़ा था।
उन्होंने बताया कि पुलिस की सहायता से सेना और सीआरपीएफ ने आतंकवादियों और आतंकी संगठनों के सदस्यों का पता
लगाने के लिए किश्तवाड़ जिले के कई इलाकों, खासकर, पार्वती पट्टी में छापे मारे और घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि बलों ने अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।
Back to top button