निवेशकों को एक दिन में 6.82 लाख करोड़ रुपये की हुयी कमायी
September 21, 2019
मुंबई , सरकार के घरेलू कंपनियों को कंपनी कर में भारी छूट देने के बल पर शेयर बाजार में शुक्रवार को रही करीब साढ़े पांच फीसदी की तेजी के बल पर निवेशकों को एक दिन में 6.82 लाख करोड़ रुपये की कमायी हुयी है।
बीएसई का बाजार पूंजीकरण कल 13854439.41 करोड़ रुपये रहा था जो शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बल पर 682938.60 करोड़ रुपये बढ़कर 14537378.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह से निवेशकाें को एक दिन में 6.82 लाख करोड़ रुपये से अधिक की कमायी हुयी है।
सरकार ने घरेलू कंपनियों और नयी घरेलू विनिर्माण कंपनियों के लिए कंपनी करों में बड़ी कटौती की घोषणा करते हुये कंपनी कर की दर बिना रियायत के 22 प्रतिशत कर दी है। उपकर और प्रभार मिलाकर यह दर 25.17 प्रतिशत हो जायेगी जो अभी 30 प्रतिशत है।
चालू वित्त वर्ष में एक अक्टूबर के बाद से अस्तित्व में आने वाली और विनिर्माण में निवेश करने वाली घरेलू कंपनी को केवल 15 प्रतिशत की दर से कर देना होगा। इसका अर्थ यह हुआ कि इस वर्ष एक अक्टूबर या उसके बाद देश में गठित किसी भी ऐसी कंपनी पर 15 प्रतिशत ही कर लगेगा।
यदि यह कंपनी 31 मार्च 2023 से पहले उत्पादन शुरू कर देती है तो उसे 15 प्रतिशत कर का भुगतान करना होगा लगेगा और सभी प्रकार के प्रभार और उपकर समेत यह 17.10 प्रतिशत होगा। इस तरह की कंपनियां न्यूनतम वैकल्पिक कर ;मैट चुकाने से मुक्त होंगी।