भूकंप के जोरदार झटके,हुए कई घायल…

तिराना, अल्बानिया में शनिवार को आये भूकंप के जोरदार झटके के बाद फिर से आये दो झटकों के कारण घायल हुए लोगाें की संख्या बढ़कर 68 हो गयी।

रक्षा मंत्री ओल्टा शाका ने यह जानकारी दी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गयी। राजधानी तिराना के पास बंदरगाह शहर डुरेस से चार मील उत्तर में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये जिसके बाद आये दो और झटकों से इलाके में हरकंप मच गया। इससे पहले की रिपोर्ट में भूकंप के कारण घायलों की संख्या 52 बतायी गयी थी।

श्री शाका ने कहा कि पिछले 30 वर्षाें के दौरान आये भूकंप के झटकों में सबसे शक्तिशाली था। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में 68 लोग घायल हुए हैं। भूकंप के कारण 46 इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ओगर्टा मनस्तिरलिउ ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए राजधानी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। भूकंप के कारण हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button