मुंबई,बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह फिल्म निर्देशक जोया अख्तर की गैंगस्टर ड्रामा में काम करते नजर आयेंगे।
रणवीर ने इस वर्ष प्रदर्शित जोया अख्तर की फिल्म गली ब्वॉय में काम किया था। फिल्म सुपरहिट साबित हुयी थी। कहा जा रहा है कि गली ब्वॉय के बाद निर्देशक जोया अख्तर की अगली फिल्म में भी रणवीर सिंह नजर आएंगे। जोया ने इस प्रोजेस्ट पर काम भी शुरू कर दिया है। जोया फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम कर रही हैं।
जोया की यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा होगी। इस फिल्म को लेकर वह पिछले कुछ समय से योजना बना रही हैं। इस फिल्म का फर्स्ट आइडिया तैयार है।जोया ने यह फिल्म अपने पसंदीदा पसंदीदा रणवीर सिंह को ऑफर की है। वहीं रणवीर ने फिल्म का कांसेप्ट सुना और वह फिल्म करना चाहते हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो यह तीसरा मौका होगा जब रणवीर-जोया किसी फिल्म के लिए एकसाथ आएंगे। इससे पहले दोनों ने ‘दिल धड़कने दो’ और ‘गली ब्वॉय’ में काम किया था।