Breaking News

लामार्ट कॉलेज की छात्रा ने पांचवी मंज‍िल से लगाई छलांग,हुई मौत

लखनऊ, लामार्ट गर्ल्स  कॉलेज की छात्रा ने पांचवी मंजिल  से कूदकर जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुटी है।

शादी को यादगार बनाने के लिए युवक और युवती ने किया ये भयंकर काम

 माल एवेन्यू के आरिफ पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से आठवीं की छात्रा ने महज पढ़ाई के लिए मां की मामूली डांट से नाराज होकर छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से बचने की गुंजाइश बिल्कुल न के बराबर थी ही। फिर भी जिंदगी की आस में परिजन अस्पताल लेकर दौड़े, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

केबीसी कर्मवीर में आने वाली है जलदेवी,जानिए कौन है ये…..

जान देने से पहले शिबानी ने चंद शब्दों का एक सुसाइड नोट ही छोड़ा, जिसमें लिखा-रियली सॉरी, ट्रुली सॉरी मम्मा…। इकलौती बेटी के घातक कदम से मां-बाप जैसे सुधबुध खो बैठे हैं तो नातेदार और पड़ोसी भी गमगीन हैं।

पिता नहीं चाहता था हो बेटी का अंतिम संस्कार, चिता से अधजला हाथ निकालकर और फिर…

आरिफ पैलेस कोर्ट अपार्टमेंट में पांचवीं मंजिल के फ्लैट मेजर रिटायर्ड संदीप रॉय चौधरी और उनकी पत्नी अदिति रॉय चौधरी रहते हैं। इकलौती बेटी शिबानी प्रतिष्ठित लामार्टीनियर गर्ल्‍स कॉलेज में कक्षा आठवीं की छात्रा थी। निजी कंपनी में जॉब करने वाले पति-पत्नी पर बुधवार आधी रात बाद एकाएक यह घटना वज्रपात बनकर टूटी। करीब डेढ़ बजने के बावजूद शिबानी जाग रही थी। संभवत: फोन पर थी। यह देख मां अदिति ने पढ़ाई के लिए डांटा और सुबह परीक्षा का हवाला देते हुए सो जाने की हिदायत दी।

अब हरे रंग के बाद मिलेगी ‘लाल’ भिंडी

मां की फटकार के बाद शिबानी उस वक्त चुपचाप अपने कमरे में चली गई।अदिति भी जाकर सो गईं। करीब एक घंटे बाद आशंका पर अदिति रात रात करीब ढाई बजे शिबानी को देखने उसके कमरे में पहुंचीं, मगर वह नहीं दिखी। बालकनी की खिड़की खुली हुई थी। अदिति के साथ पति संदीप ने जब उस खिड़की से नीचे झांका तो दोनों की चीख निकल गई।

इस एक्ट्रेस ने पानी के अंदर ऐसे दिया बेटी को जन्म….

वहां पेट के बल खून से लथपथ शिबानी पड़ी थी। पास ही में सुरक्षा गार्ड श्रवण खड़ा हुआ था। आनन-फानन में दौड़कर नीचे पहुंचे। बेटी को प्राथमिक उपचार देने के लिए फ्लैट में ले जाने लगे। इसी बीच सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर ने शिबानी को तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन किया। उसके आने में देरी होती देख संदीप अपनी कार से शिबानी को लेकर सिविल अस्पताल दौड़े मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शिबानी की सांसें थम चुकी थीं।

ये लोग नही कर पाएगे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सफर…..

शिबानी परिवार में इकलौती संतान थी। अदिति एचडीएफसी बैंक में अधिकारी हैं, जबकि पिता टीसीएस में मैनेजर हैं। इकलौती संतान के खोने पर पूर्व फौजी पिता का हौसला उस वक्त टूट गया जब एक दिन पहले हसंती खेलती बेटी का पार्थिव शरीर लेकर घर लौटे। अदिति बार-बार उस वक्त को कोस रही थीं, जब उन्होंने बेटी को डांटा था।

सपा सांसद आजम खान का पता बताने वाले को मिलेगा ये इनाम….

बस चालक का कटा चालान,क्योकि उसने नहीं पहना था ये…..

पीएम मोदी ने इस भोजपुरी स्टार को ट्विटर पर किया फॉलो…..

ये पीसीएस अफसर बनीं मिसेज इंडिया 2019….