महाराष्ट्र में कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर लड़ेंगी और बची हुई 38 सीटों पर गठबंधन के और सहयोगी चुनाव लड़ेंगे> कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों को मंजूरी दिए जाने के बाद उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया>
पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक ने बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण नांदेड जिले के भोकर सीट से चुनाव लडेंगे।
नागपुर उत्तर (सु.) से पूर्व मंत्री नीतिन राउत, नांदेड से डी पी सावंत और लातूर शहरी सीट के लिए अमित विलासराव देशमुख को उम्मीदवार बनाया गया है।