केंद्री सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी…
October 3, 2019
नई दिल्ली,केंद्री सरकार के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है.सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए यानी महंगाई भत्ते को बढ़ाने को लेकर जल्द एलान करने वाली है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा भी हुई है लेकिन अभी इसको लेकर एलान किया नहीं गया है. सूत्रों की मानें तो सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का फैसला कर लिया है.
हालांकि इसको लेकर एक पेंच फंसा हुआ है कि हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के चलते सरकार अभी कर्मचारियों के डीए को लेकर कोई घोषणा नहीं कर सकती है और ऐसा करने के लिए उसे चुनाव आयोग की मंजूरी लेनी होगी. बता दें कि केंद्र सरकार में 1.1 करोड़ कर्मचारी और पेंशनर्स हैं और कैबिनेट के फैसले का असर सीधा इन कर्मचारियों पर पड़ेगा.
इस बार सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स को भारी फायदा दे सकती है और सूत्रों के मुताबिक इनके डीए में 5 फीसदी तक की अधिकतम बढ़ोतरी की जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो सरकारी कर्मचारियों की आमदनी में 900 रुपये से लेकर 12500 रुपये का इजाफा देखा जा सकता है और ये बढ़ोतरी हर महीने के लिए के लिए होगी.