लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करने की विपक्षी दलो के एलान के बावजूद कांग्रेसी विधायक अदिति सिंह के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी गुरूवार को सदन की कार्यवाही में शामिल हुये।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर राज्य की योगी सरकार द्वारा बुलाये गये 36 घंटे के विशेष सत्र का आज दूसरा और अंतिम दिन है। सत्र का कांग्रेस, बसपा और सपा समेत अन्य प्रमुख विपक्षी दल बायकाट कर रहे है।
सदन में शिवपाल यादव ने सरकार और मुख्यमंत्री की काफी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि सरकार ने कुछ अच्छे काम किए हैं, लेकिन इसके साथ ही ख़राब कानून-व्यवस्था का भी जिक्र होना चाहिए. शिवपाल यादव ने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रदेश का नेतृत्व ईमानदार मुख्यमंत्री के हाथों में है. मुख्यमंत्री मेहनती हैं, लेकिन पुलिस संवेदनशील नहीं है, अभी पुलिस को कसने की ज़रूरत है.
शिवपाल ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पीड़ितों और गरीबों के मुकदमे नहीं लिखे गए. नहरों में पानी नहीं पहुंचा. किसान बेहद परेशान हैं. किसानों पर मनमाने तरीके से जुर्माना लगाया गया. शिवपाल ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट एक अच्छा कार्यक्रम था, लेकिन जितना सोचा गया उतना निवेश नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22 करोड़ वृक्षारोपण हुआ, जिसकी वह सराहना करते हैं.
श्री यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक के तौर पर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया। वह इटावा के जसवंतनगर सीट का विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते है हालांकि सपा ने विधानसभा के विशेष सत्र का बहिष्कार करने की घोषणा की है। इस नाते शिवपाल पार्टी लाइन से विपरीत विधानसभा में बैठे।