नयी दिल्ली, देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार चौथे दिन गिरावट आई।
रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है ।
चार दिन के दौरान पेट्रोल की कीमत में 72 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जबकि डीजल 46 पैसे घट चुका है ।
देश की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे घटकर 73.89 पैसे प्रति लीटर रह
गया ।
डीजल के दाम 67.03 रुपए पर 12 पैसे कम हुए ।
मुंबई में पेट्रोल घटकर 79.50 रुपए और डीजल 70.27 रुपए प्रति लीटर रह गया।
कोलकाता में दोनों ईंधन की कीमत क्रमश 76.52 रुपए और 69.39 रुपए पर आ गई ।
चेन्नई में पेट्रोल 76.75 रुपए तो डीजल 70.18 रुपए प्रति लीटर रह गया।
दोनों ईंधन की कीमत रोजाना सुबह छह बजे से संशोधित की जाती हैं।